पीलीभीत: बीयर बार कांड के फरार आरोपियों पर पुलिस मेहरबान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बहुचर्चित बीयर बार गोलीकांड में एक बार फिर कार्रवाई ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है। जेल भेजे गए चार आरोपियों पर तो चार्जशीट दाखिल कर दी गई लेकिन फरार चल रहे होमगार्ड समेत दो आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी बरकरार है। अब तक उनकी गिरफ्तारी की जा सकी है न …

पीलीभीत, अमृत विचार। बहुचर्चित बीयर बार गोलीकांड में एक बार फिर कार्रवाई ठंडे बस्ते में जाती दिखाई दे रही है। जेल भेजे गए चार आरोपियों पर तो चार्जशीट दाखिल कर दी गई लेकिन फरार चल रहे होमगार्ड समेत दो आरोपियों पर पुलिस की मेहरबानी बरकरार है। अब तक उनकी गिरफ्तारी की जा सकी है न ही न्यायालय से पुलिस वारंट निकलवा सकी।

विवेचना जारी होने की बात कहकर साख बचाई जा रही है। शहर के मीनार बार में फरवरी माह में मोहल्ला अशरफ खां निवासी ठेकेदार मोहम्मद कासिव उर्फ कासिफ के सीने पर गोली मार दी गई थी। मामले में मोहल्ला डोरीलाल निवासी पूर्व चेयरमैन के भतीजे विवेक अग्रवाल, उसके भाई अमन समेत चार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था। जिनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

वारदात में पहले विवेचना सुनगढ़ी पुलिस कर ही थी लेकिन कार्यशैली पर सवाल उठने पर कोतवाली पुलिस को विवेचना स्थानांतरित कर दी गई। इसके कार्रवाई में तेजी लाई गई और होमगार्ड समेत दो अन्य आरोपियों का नाम भी विवेचना के दौरान मुकदमे में शामिल कर दिया गया। इन दोनों आरोपियों को अब तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

बताते हैं कि वह खुलेआम घूम रहे हैं। बचाव के लिए एक सत्ताधारी नेता की शरण भी ले रखी है। पुलिस की मानें तो एक आरोपी ने कोर्ट से अंतरिम जमानत पाने के लिए अर्जी भी लगा दी है। हालांकि अभी उस पर निर्णय नहीं हो सका है मगर, पुलिस की कार्रवाई कही न कहीं सुस्त पड़ गई है।

पुलिस उनका गैर जमानती वारंट निकलवाने की बात कर रही थी लेकिन उस बात को भी एक माह से अधिक समय बीत चुका है। अभी तक वारंट हासिल नहीं किया जा सका है। ऐसे में राजनीतिक दबाव में कार्रवाई ठंडे बस्ते में डालने की चर्चाएं भी तेज हैं। उधर, कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि पुलिस पर किसी तरह का दबाव नहीं है। चार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाई जा चुकीहै। प्रकाश में आए दो आरोपियों को विवेचना अभी चल रही है।

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर: कुम्हारों को नि:शुल्क दी जाएगी इलेक्ट्रॉनिक चाक

 

संबंधित समाचार