पीलीभीत: इलाज के बहाने ढोंगी बाबा ने की महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज
अमृत विचार, बरखेड़ा। पेट दर्द होने पर डॉक्टर से दवा लेने के बजाए तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ना एक महिला को महंगा पड़ गया। ढोंगी बाबा महिला को पूजा-पाठ कराने के बहाने एक ग्रामीण के मकान में ले गया। पानी की कुछ बूंदे छिड़कने के बाद महिला के कपड़े जबरन उतरवाने लगा। महिला ने किसी …
अमृत विचार, बरखेड़ा। पेट दर्द होने पर डॉक्टर से दवा लेने के बजाए तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ना एक महिला को महंगा पड़ गया। ढोंगी बाबा महिला को पूजा-पाठ कराने के बहाने एक ग्रामीण के मकान में ले गया। पानी की कुछ बूंदे छिड़कने के बाद महिला के कपड़े जबरन उतरवाने लगा। महिला ने किसी तरह दरवाजा खोलकर शोर मचाया तो बाहर खड़े रिश्तेदार भीतर पहुंचे और ढोंगी बाबा को पकड़ लिया। मगर, उसे मकान स्वामी छुड़ाकर ले गया। पुलिस ने महिला से मिली तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कई दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था। उसे किसी ने बताया कि सिमरिया ताराचंद गांव का एक बाबा वेशधारी देसी इलाज व तंत्र-मंत्र का ज्ञान रखता है। इस पर वह अपने बेटे को साथ लेकर आरोपी के पास देसी दवा लेने के लिए गई। उस वक्त बाबा ने कुछ दवाएं दी और 15 दिन बाद आने को कहा। नियम समय पूरा होने पर 13 अप्रैल को वह बेटे के साथ दोबारा बाबा के पास पहुंची।
इस दौरान उसने ऊपरी हवा का चक्कर बताकर पूजा पाठ करने की बात कह दी। कुछ सामान भी लिखकर दिया। जिसे लेकर वह गुरुवार शाम को वह बेटे और एक अन्य रिश्तेदार के साथ पहुंची। वहां से वह आरोपी अपने परिचित एक ग्रामीण के घर ले गया। महिला को कमरे में ले जाकर भीतर से कुंडी लगा दी, जबकि परिवार के सदस्य बाहर खड़े कर दिए। कुछ मंत्र पड़ने के बाद ढोंगी बाबा ने महिला के ऊपर पानी की छींटें मारी। फिर कपड़े उतारने का दबाव बनाने लगा।
यह सुनकर महिला को कुछ अटपटा लगा तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने लगा। महिला ने किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोली और शोर मचाकर परिजन को बुला लिया। पूरी बात सुनने के बाद परिवार वालों ने आरोपी ढोंगी बाबा को पकड़ भी लिया, लेकिन झगड़ा करते हुए उसका साथी उसे बचाकर नदी की तरफ भाग गया। शोर सुनकर जमा हुए ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बंटवारे के पुराने विवाद में दंपती को पीटा, विरोध पर धमकाया
