अलीगढ़: भजन कर रहे बुजुर्ग पर गाली-गलौज करते हुए युवकों ने किया पथराव, जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़। जिले में मस्जिदों में अजान और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर पहले ही जगह जगह पर बवाल मचा हुआ। जिससे गुस्सायें लोगो ने एक भजन गा रहे बुजुर्ग हमला कर दिया है। आपको बतादें कि एक बुजुर्ग द्वारा सीताराम-सीताराम का भजन करने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। उस पर …
अलीगढ़। जिले में मस्जिदों में अजान और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर पहले ही जगह जगह पर बवाल मचा हुआ। जिससे गुस्सायें लोगो ने एक भजन गा रहे बुजुर्ग हमला कर दिया है। आपको बतादें कि एक बुजुर्ग द्वारा सीताराम-सीताराम का भजन करने पर बखेड़ा खड़ा हो गया है।
उस पर आरोप है कि बुजुर्ग द्वारा सुबह चबूतरे पर भजन करने के दौरान तीन से चार लोग उसके पास पहुंचे और सीताराम-सीताराम का भजन करने से मना किया। बुजुर्ग ने जब विरोध किया तो उन्होंने बुजुर्ग के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। फिर ईटों व पत्थरों से बुजुर्ग के ऊपर पथराव किया।
जिसकी शिकात दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उसने तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस पर जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि जिले की कोतवाली सासनी गेट इलाके के सराय काले खां में बुधवार की सुबह करीब 4:30 बजे सीताराम-सीताराम का भजन करने को लेकर उस वक्त हड़कंप मच गया। बुजुर्ग दिनेश अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर रोजाना की तरह सीताराम-सीताराम का भजन कर रहा था।
तभी वहां पहुंचे 3 से 4 युवकों ने बुजुर्ग के साथ बिना कुछ कहे सुने गाली-गलौज की। इसके बाद एक बुजर्ग के ऊपर कुछ लोग पत्थर और ईंटे बरसा रहे थे। घटना को देख इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने मौके पथराव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पथराव के बाद गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को मेडिकल परीक्षण के लिए निजी अस्पताल ले गई।
जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने लोगों को शांत कराया और मौके पर कार्रवाई करते हुए एक हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर हुए तत्काल पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें-लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश तैयार करेंगे शीर्ष पुलिस अधिकारी: दिलीप वलसे पाटिल
