बाराबंकी: विद्युत मेगा कैंप का हुआ आयोजन, 375 घरों की जांच,139 का कटा कनेक्शन, 18 पर हुआ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। इंजीनियर सत्येंद्र पांडे अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हैदरगढ़ के निर्देशन में नगर पंचायत हैदरगढ़ में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक विद्युत मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पांच टीमें बनाकर कस्बा की विद्युत की सघन जांच करवाई गई। प्रेमचंद सहायक अभियंता देवीगंज मनोज कुमार सहायक अभियंता हैदरगढ़ व मनोज कुमार …

बाराबंकी। इंजीनियर सत्येंद्र पांडे अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हैदरगढ़ के निर्देशन में नगर पंचायत हैदरगढ़ में बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक विद्युत मेगा कैंप का आयोजन किया गया जिसमें पांच टीमें बनाकर कस्बा की विद्युत की सघन जांच करवाई गई।

प्रेमचंद सहायक अभियंता देवीगंज मनोज कुमार सहायक अभियंता हैदरगढ़ व मनोज कुमार अवर अभियंता देवीगंज, सुरजीत सुबेहा, संदीप भिलवल ,रामबालक वर्मा हैदरगढ़ राहुल मौर्य शिव प्रताप विपिन आदि दर्जनों विद्युत कर्मी विद्युत कनेक्शन की सघन जांच करने में शामिल रहे।

विद्युत अधिशासी अभियंता हैदरगढ़ सत्येंद्र पांडे ने बताया कि विद्युत सघन जांच में 375 घरों की जांच की गई 139 कनेक्शनों को काटा गया 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया वहीं मीटर से केवल हटाकर विद्युत चोरी करते हुए 4 लोग पकड़े गए, 9 उपभोक्ताओं पर एफ आई आर की कार्रवाई की गई 12 लाख की राजस्व वसूली की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के मेघा कैंप लगाए जाएंगे और बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और विद्युत बकाए पर कनेक्शन काटा जाएगा।

यह भी पढ़ें-बाराबंकी: आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश के लिए होगी परीक्षा, 25 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन पत्र

संबंधित समाचार