रायबरेली: नवागत जिलाधिकारी ने व्यस्तता के बाद भी नहीं छोड़ा जनता दर्शन, डीएम की इस कार्यशैली की हो रही सराहना
रायबरेली। जिले की नवागत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव का बुधवार का दिन बहुत व्यस्तता भरा रहा ,इसके बावजूद उन्होंने जनता दर्शन नहीं छोड़ा। नए डीएम की इस कार्यशैली की सर्वत्र सराहना हो रही है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बुधवार की सुबह सबसे पहले कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों और पटेल का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने ऊंचाहार …
रायबरेली। जिले की नवागत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव का बुधवार का दिन बहुत व्यस्तता भरा रहा ,इसके बावजूद उन्होंने जनता दर्शन नहीं छोड़ा। नए डीएम की इस कार्यशैली की सर्वत्र सराहना हो रही है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बुधवार की सुबह सबसे पहले कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों और पटेल का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने ऊंचाहार पहुंचकर एनटीपीसी के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में जगतपुर के दलित पीड़ित परिवार से मुलाकात की। तब तक दोपहर के एक बज चुके थे।
एनटीपीसी के अधिकारियों ने डीएम से भोजन का आग्रह किया। किंतु उन्होंने जनता से मिलने को अहम बताकर एनटीपीसी में भोजन भी नहीं किया। उसके बाद डीएम ऊंचाहार कस्बा पहुंचकर मुस्लिम बस्ती में ईद की तैयारियों का जायजा लिया। इस जानकारी के बाद सीधे रायबरेली कलेक्ट्रेट अपने कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने फरियादियों से मुलाकात करने के साथ उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिया। डीएम की इस कार्यशैली की आज पूरे जिले में सराहना हो रही है।
हर तहसील में खुलेगा शिकायत पटल
जिलाधिकारी ने अमृत विचार से बात करते हर बताया कि जिले की हर तहसील में एक शिकायत पटल खुलेगा। जहां पर एक कर्मचारी तैनात होगा। यहां पर ए जनता अपनी शिकायत दर्ज करके अपनी अर्जी की रसीद ले सकेगी। इस शिकायत का निस्तारण एक सप्ताह में करना होगा। यही नहीं जिला मुख्यालय पर भी एक शिकायत पटल खोला जायेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी प्रतिदिन जनता से सीधे मुलाकात भी करेंगी।
यह भी पढ़ें:-बिजनौर : विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, करंट लगने से मौत
