बरेली: अखिलेश ने वीरपाल को सपा में शामिल कर सौंपा काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। चार साल के वनवास के बाद पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया गया। इसकी कोई घोषणा नहीं हुई, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को बरेली आ रहे 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में वीरपाल सिंह यादव को भी शामिल किया गया है। यह प्रतिनिधिमंडल …

बरेली, अमृत विचार। चार साल के वनवास के बाद पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी में शामिल कर लिया गया। इसकी कोई घोषणा नहीं हुई, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को बरेली आ रहे 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में वीरपाल सिंह यादव को भी शामिल किया गया है।

यह प्रतिनिधिमंडल भाजपा द्वारा भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के उत्पीड़न की जांच करेगा। उसी दिन डीएम से मिलकर अध्यक्ष को रिपोर्ट सौपेंगे।

प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष संजय लाठर, पूर्व मंत्री ओंकार सिंह यादव, विधायक कमाल अख्तर, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, एमएलसी डा. राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मेयर डा. आईएस तोमर, पूर्व विधायक सुल्तान बेग और जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष को शामिल किया गया है। आदेश में कहा गया कि भाजपा सरकार ने द्वेष भावना से सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पंप को बुलडोजर चलवाकर धराशायी कर दिया। अब वह विधायक की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना चाहती है। यह प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच करेगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: गोली चलाने वाले भाजपा नेता की जमानत अर्जी निचली अदालत से निरस्त

संबंधित समाचार