मुरादाबाद : पाकबड़ा में पति ने की पत्नी की हत्या, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र कराए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर पिता, मामा और मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर मौके से साक्ष्य एकत्र कराए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर पिता, मामा और मौसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इस पर बिसरा संरक्षित कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

मूल रूप से अमरोहा जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के गांव मिलक गोसपुर निवासी साजिद हुसैन प्रापर्टी डीलर है। इसके साथ ही वह तंत्रमंत्र का धंधा भी करता है। उसका एक मकान पाकबड़ा थाना क्षेत्र में टीएमयू के सामने नूरनगर में है। साजिद हुसैन ने दो शादी की थीं। उसका पहला निकाह मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर गंगवारी निवासी जासमीन के साथ हुआ था। बाद में वह अपनी साली साईस्ता को लेकर भाग गया था। इसके बाद उसने साईस्ता से भी निकाह कर लिया था। साईस्ता उसके पैतृक मकान में रहती थी। जबकि पहली पत्नी जासमीन अपने बेटे मोईनुद्दीन और दो बेटियों के साथ नूरनगर वाले मकान में रहती थी।

करोड़ों रुपये कीमत वाले इस मकान में 22 कमरे हैं। इनमें से 18 कमरे किराए पर उठे हुए हैं। इन कमरों का किराया पहले जासमीन ही लेती थी मगर दो महीने से साजिद की दूसरी पत्नी साईस्ता किराए के पैसे लेने लगी थी। इसी को लेकर जासमीन और साजिद के बीच विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शनिवार की रात भी उनके बीच कहासुनी हुई थी।

नूर नगर वाले मकान में स्थित दुकान में मेडिकल स्टोर चलाने वाले 45 वर्षीया जासमीन के बेटे मोईनुद्दीन ने बताया कि उसके पिता अपनी दूसरी पत्नी साईस्ता के साथ अमरोहा में रहते थे। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उसके पिता साजिद और मामा रिहान उनके घर आए थे। रात में करीब साढ़े 12 बजे मेडिकल स्टोर बंद करके वह चाय पीने गया था। तब साजिद हुसैन ने फोन करके उसे बताया कि तुम्हारी मां की तबियत सही नहीं है। वह तत्काल घर पहुंचा तो वहां उसके पिता और मामा रिहान मौजूद थे। उसकी मां जासमीन बेहोश पड़ी थी। उनके पैर जमीन पर लटके हुए थे और मुंह से झाग निकल रहे थे। आंखें भी बाहर निकली हुई थीं। वह अपनी मां को लेकर तत्काल टीएमयू पहुंचा, जहां डाक्टरों ने जासमीन को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच मौका पाकर साजिद हुसैन और रिहान फरार हो गए। दोनों ने अपने फोन भी बंद कर लिए। इसके बाद वह दो बजे अपनी मां के शव को लेकर घर पहुंचा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने फारेंसिक टीम से साक्ष्य भी एकत्र कराए।

मृतका के पुत्र का कहना है तीन अप्रैल को भी साजिद और रिहान तथा साईस्ता ने उसकी मां को जान से मारने का प्रयास किया था। मगर मामला घरेलू होने के कारण पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी। मोईनुद्दीन के अनुसार साईस्ता के कहने पर पिता साजिद हुसैन और मामा रिहान ने मुंह पर तकिया रखकर गला व दम घोटकर मेरी मां की हत्या कर दी। इंस्पेक्टर रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जासमीन की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसलिए बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दूध के साथ की जाती थी तमंचे की सप्लाई, चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार