रायबरेली: सुसाइड नोट लिखकर युवती ने कुएं में लगाई छलांग, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र में घर से खेत के लिए निकली एक युवती ने खेत के किनारे कुएं के पास सुसाइड नोट लिखकर रखा और फिर कुएं में कूदकर जान दे दी है। आसपास के लोगों ने सुसाइड नोट देखा तब मामले की जानकारी हो पाई है। मामला पूरे जबर मजरे बरारा बुजुर्ग गांव के …

रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र में घर से खेत के लिए निकली एक युवती ने खेत के किनारे कुएं के पास सुसाइड नोट लिखकर रखा और फिर कुएं में कूदकर जान दे दी है। आसपास के लोगों ने सुसाइड नोट देखा तब मामले की जानकारी हो पाई है।

मामला पूरे जबर मजरे बरारा बुजुर्ग गांव के समीप खेतों में बने कुएं का है। कुएं  के किनारे चप्पलें व एक कागज खेत में काम करने वालों ने देखा था। उसके बाद  कागज उठा कर पढ़ा चौक पड़े , कुएं में झांका तो एक युवती का शव दिखाई दिया। पत्र में लिखा था कि अपनी मौत की जिम्मेदार मैं स्वयं हूं। परिजनों का कोई लेना देना नहीं है।

पत्र में लिखे नाम पर आधार पर ग्रामीणों ने युवती की शिनाख्त प्रियंका (20) वर्ष पुत्री रामखेलावन निवासी पूरे जबर मजरे बरारा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने  घटना की सूचना गदागंज पुलिस व परिजनों को दी है।

मौके पर पहुंचे परिजनों और  पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला है। गदागंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आत्महत्या करने की सूचना मिली है ।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पढ़ें- वाराणसी: प्राइवेट स्कूल के अध्यापक ने गंगा में लगाई छलांग, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार