अमेठी: मित्र ही बना महिला दारोगा की मौत की वजह, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। यूपी के अमेठी में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव की हाल ही में खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मृतका के एक कथित मित्र को ही मौत की वजह होने का दावा करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। अमेठी पुलिस की ओर से मंगलवार को इस मामले में खुदकुशी का पर्दाफाश करने का दावा …

अमेठी। यूपी के अमेठी में तैनात महिला दरोगा रश्मि यादव की हाल ही में खुदकुशी के मामले में पुलिस ने मृतका के एक कथित मित्र को ही मौत की वजह होने का दावा करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। अमेठी पुलिस की ओर से मंगलवार को इस मामले में खुदकुशी का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए बताया गया कि मोहनगंज थाने में तैनात मृतका के एक पुराने परिचित युवक ने ही उसे खुदकुशी के लिए मजबूर किया था।

पुलिस ने दरोगा रश्मि यादव को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में अलीगढ़ निवासी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के फोन कॉल और व्हाट्सएप चेटिंग के डिटेल के हवाले से बताया कि रश्मि ने आत्महत्या करने के कुछ घंटे पूर्व उस युवक से फोन पर बात की थी और इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई थी। पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को मौत से पहले दोपहर 2:20 बजे रश्मि यादव फोन पर बात करते हुए अपने कमरे से निकली थी।

मोहनगंज थाने के चौकीदार व पुलिसकर्मियों ने जब रश्मि को दोपहर 3:30 बजे बुलाया तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद जब खिड़की से देखा गया तो रश्मि का शव पंखे से लटकता मिला था। घटना के बाद फरेंसिक टीम ने रश्मि के कमरे से जरूरी सबूत जुटा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया की 25 अप्रैल को मृतका रश्मि के पिता और लखनऊ के थाना गोसाईगंज स्थित मलौली गांव के निवासी मुन्ना लाल यादव ने थाना मोहनगंज पर लिखित तहरीर दी थी।

तहरीर में उन्होंने बताया कि रश्मि पुलिस सेवा में आने से पहले बहराइच जनपद में एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी। यहां पर वह डायट मे कार्यरत सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशू पुत्र किरोरी, निवासी जनपद अलीगढ के संपर्क में आई। पिता ने आरोप लगाया कि उस समय से ही सुरेन्द्र सिंह रश्मि को मिलने के लिये दबाव बना रहा था और इसके लिये वह फोन पर बातचीत के दौरान भी उसके साथ अपमान जनक रवैया अपनाता था।

उन्होंने कहा कि इससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने दिनांक 22 अप्रैल को थाना मोहनगंज स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पिता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए सुरेन्द्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: महिला दारोगा ने इंस्पेक्टर और कारखास पर लगाए गंभीर आरोप

संबंधित समाचार