अलीगढ़: घर का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और जेवर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़। अलीगढ़ में चोरों ने कौड़ियागंज इलाके में बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर लाखों की नकदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय व्यापारी अपने परिवार के साथ अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आगरा गया हुआ था। शादी से लौटने के बाद परिवार मंगलवार को अलीगढ़ लौटा …
अलीगढ़। अलीगढ़ में चोरों ने कौड़ियागंज इलाके में बंद पड़े मकान में ताला तोड़कर लाखों की नकदी और सोने के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय व्यापारी अपने परिवार के साथ अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए आगरा गया हुआ था।
शादी से लौटने के बाद परिवार मंगलवार को अलीगढ़ लौटा तो सबके होश उड़ गए। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था और सब चोरी हो गई थी जिसकी सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
नाराज व्यापारियों ने बंद किया बाजार
घटना की जानकारी देते हुए कास्मेटिक व्यापारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को जब पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौटा था। घर के अंदर 10-12 ताले टूटे हुए थे।
शादी का माहौल होने के कारण घर में लगभग 4 लाख रुपए की नकदी रखी थी और सोने चांदी के जेवर भी थे। यह सारी चीजें चोरी हो चुकी हैं। घर में घुसे चोरों ने लगभग 10 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया है। चोरी के बाद नाराज व्यापारियों ने सारा बाजार बंद कर दिया। उनका कहना था कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होता है। वह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
डॉग स्कवायड की टीम ने की जांच
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है, वहीं डॉग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटना स्थल से लेकर आसपास के सारे इलाके में छानबीन की। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। अकराबाद थाना प्रभारी संजीव त्यागी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस जल्दी ही घटना का खुलासा करेगी और चोर पुलिस की हिरासत में होंगे। इसके लिए सीसीटीवी के साथ डॉग स्कवायड की टीम ने की जांच भी जारी हैं।
यह भी पढ़ें-बहराइच: बर्तन की दुकान से चोरों ने ताला तोड़कर की हजारों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
