गोवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पणजी। गोवा तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष किरण कंडोलकर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंडोलकर ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा में विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए आईपीएसी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर …

पणजी। गोवा तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष किरण कंडोलकर ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंडोलकर ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गोवा में विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए आईपीएसी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर जिम्मेदार हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर कांग्रेस को ब्लैकमेल करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में आने में मदद करने के लिए गोवा आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर पूरी तरह फेल हो चुके हैं। मैं उनकी बातों में आ गया थी। वह चुनाव से आठ दिन पहले ही यहां से भाग गए थे।

भाजपा के पूर्व विधायक ने भी यही आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी प्रचार के अंतिम चरण के दौरान पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने में विफल रहीं। विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश नेताओं ने पार्टी छोड़नी शुरू कर दी हैं।

गोवा तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष किशोर नार्वेकर ने मंगलवार को अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जबकि किरण कंडोलकर की पत्नी कविता कंडोलकर ने दो दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी। तृणमूल का हालांकि, कहना है कि पार्टी की पूरी राज्य समिति का पुनर्गठन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ‘ईंधन कर’ और ‘कटौती’ पर बोले सीएम बोम्मई, कहा- हमें अपनी अर्थव्यवस्था भी देखनी चाहिए

संबंधित समाचार