लखनऊ: किराना व्यवसायी से डेढ़ लाख की लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। लगभग तीन माह पूर्व राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थानांतर्गत डालखेड़ा गांव के समीप फिल्मी अंदाज में किराना दुकानदार बल्दीखेड़ा निवासी केशरी बख्श सिंह उर्फ केसरी से डेढ़ लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान कमलापुर गांव निवासी साहिल और अवधेश कुमार …

लखनऊ। लगभग तीन माह पूर्व राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थानांतर्गत डालखेड़ा गांव के समीप फिल्मी अंदाज में किराना दुकानदार बल्दीखेड़ा निवासी केशरी बख्श सिंह उर्फ केसरी से डेढ़ लाख रुपये की लूट करने के मामले में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान कमलापुर गांव निवासी साहिल और अवधेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों को शुक्रवार तड़के नगराम स्थित बल्दीखेड़ा बैराज के पास से पकड़ा गया है। लुटेरों के पास से लूट के पांच हजार रुपये, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं।

मामले की जानकारी देते हुए गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी ने बताया कि गत 20 जनवरी की रात केशरी अपनी दुकान बंद कर स्कूटर से घर की ओर लौट रहे थे। डालखेड़ा गांव के पास उन्होंने बीच सड़क पर दो खंभों के बीच रस्सी बंधी देख अपना स्कूटर धीमा किया। स्कूटर धीमा करते ही नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। बदमाशों ने केशरी के स्कूटर की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये लूटकर उसे लहूलुहान हालत में मौके पर छोड़ दिया और भाग निकले।

रेकी कर करते थे लूटपाट

इंस्पेक्टर शैलेन्द्र ने बताया कि यह गिरोह पहले रेकी करता था फिर सूनसान स्थान पर बीच सड़क पर पत्थर रख देते या दो पेड़ व खम्भों के बीच रस्सी बांधकर रास्ता रोक देते थे। फिर किसी गाड़ी के रुकते ही ये लोग एक साथ उस पर हमला कर देते थे। गिरोह के सरगना पर गोसाईंगंज थाने में चार चोरी व लूट के मुकदमे दर्ज है। ये लोग पहले भी जेल जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार