हल्द्वानी: चंपावत उप चुनाव – 31 मई को मतदान और 3 जून को होगी मतगणना
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य की चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। इस सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा से उम्मीदवार हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने सोमवार की देर सायं उप चुनाव …
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्य में उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। राज्य की चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है। इस सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भाजपा से उम्मीदवार हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग के सचिव संजीव कुमार प्रसाद ने सोमवार की देर सायं उप चुनाव की तारीख कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के अनुसार चंपावत विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 4 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 मई है। 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच और 17 मई तक नाम वापसी होगी। 31 मई को चुनाव होंगे और तीन जून को मतगणना होगी। जिला प्रशासन को हर सूरत में पांच जून से पूर्व चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करानी है।
बता दें कि पांचवें विधानसभा चुनाव में चंपावत सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहतोड़ी ने जीत हासिल की थी। हालांकि पुष्कर सिंह धामी की हार के बाद उन्होंने सीएम से चंपावत से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी। गहतोड़ी के बाद कई विधायकों ने सीएम के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी। इधर, विधायक गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को पद से इस्तीफा दिया तो साफ हो गया था कि मुख्यमंत्री धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे।
