पीलीभीत: श्रीहरी विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ज्ञान-तपस्या के हैं प्रतीक

पीलीभीत: श्रीहरी विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ज्ञान-तपस्या के हैं प्रतीक

पीलीभीत,अमृत विचार। भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया का पर्व मंगलवार को धूमधाम से परंपरागत तरीके से मनाया गया। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। हवन व यज्ञ कराए गए, जिसमें समाज के लोगों ने देश व समाज की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए आहुतियां दी। अखिल …

पीलीभीत,अमृत विचार। भगवान परशुराम की जयंती एवं अक्षय तृतीया का पर्व मंगलवार को धूमधाम से परंपरागत तरीके से मनाया गया। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। हवन व यज्ञ कराए गए, जिसमें समाज के लोगों ने देश व समाज की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए आहुतियां दी।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से जिला अध्यक्ष पंडित अशोक बाजपेई एडवोकेट की अध्यक्षता में गौरी शंकर मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया। जिसमें भगवान परशुराम की विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की गई।

जिले के कवि एवं साहित्यकार संजय पांडे को दोशाला भेंट कर सम्मान किया गया। मंदिर परिसर में हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित अशोक बाजपेई ने भगवान परशुराम का पूजन किया। उन्हें वस्त्र भेंट किए, मिष्ठान एवं फल अर्पित किए गए।कहा कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठवें अवतार माने जाते हैं।

वह ज्ञान और तपस्या के प्रतीक हैं। महाभारत काल में भी अनेक योद्धाओं को उन्होंने धनुर्विद्या की शिक्षा दी है । उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया का दिन परम सौभाग्यशाली माना जाता है। इस दिन किए हुए सभी कार्य पूरी तरह से फलीभूत होते हैं। इस दौरान यज्ञ भी किया गया, जिसमें सभी ने आहुतियां दी।

इसके अलावा मोहल्ला तखान स्थित परमठ मंदिर में ब्राह्मण कल्याण समिति की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान परशुराम का पूजन कर हवन हुआ। इस मौके पर जयशंकर शर्मा उर्फ लल्ला महंत , अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्र, शिव मोहन पाठक, अभय शर्मा, विवेक अवस्थी, अमित अवस्थी, प्रकाश अग्निहोत्री, आकाश शर्मा, अवधेश पाठक, त्रिपाठी ,राजेश तिवारी ,प्रदीप मिश्रा, विकास मिश्रा, गौरव मिश्रा, वासुदेव पांडे, हर्षित अग्निहोत्री, रणवीर पाठक, महेश मिश्रा,रमेश चंद्र पांडे ,श्रीधर पांडे, आलोक मिश्रा, राघवेंद्र नाथ मिश्रा, आशीष अवस्थी, दीपक शुक्ला, रमाकांत शर्मा, संजय मिश्रा, सुनील मिश्रा, अमरीश शर्मा, सुधीर शर्मा, हर्षवर्धन पांडेय, मनोज, शिव नारायण शर्मा, आरपी मिश्रा, मोहित गौड़ आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: भैंस नहलाने गए तीन किशोर नहर में डूबे, एक बचा

ताजा समाचार

बरेली: रोहिलखंड विश्वविद्यालय में डोरा रोड स्थित पिछले गेट के पास पेड़ों में लगी आग
सुलतानपुर: समाजवादी पार्टी की अंतर्कलह आई सामने, चार कैंडिडेट ने खरीदा पर्चा, यहां देखें कौन-कौन खुद को बता रहा सपा का उम्मीदवार
हल्द्वानी: सीपीयू के काम से एसएसपी नाराज, थानेदारों को भी मिली फटकार
कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, हत्या का आरोप
कासगंज: बिना विनियमन शुल्क किए संचालित किए जा रहे थे ईंट भट्ठा, FIR दर्ज
बसपा उम्मीदवार श्रीकला ने धनंजय सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरे पति इस चुनावी महाभारत में अर्जुन की तरह खड़े हैं