Viral video पर सांसद लल्लू सिंह ने दी सफाई, कहा-एडिट कर वायरल किया गया वीडियो 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद लल्लू सिंह ने सोमवार को कहा कि विपक्ष उनका संपादित वीडियो वायरल कर रहा है। उसके पास कोई मुद्दा नहीं, इसलिए तुच्छ और सस्ती हरकतें कर रहा है। वो वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 
  
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे वक्तव्य को काट छांट वायरल किया जा रहा है। आरोप लगाया कि विपक्ष जब सरकार में था तो देश को लूटा और अपने घर परिवार में बांटा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद नई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं। जिनका बेहतर संचालन हुआ। इससे समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को लाभ मिला। जनता पीएम मोदी और भाजपा के साथ आई तो विपक्ष परेशान होने लगा। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर भी आ जाएं तो संविधान नहीं बदल सकता, विपक्ष देश को धोखा दे रहा है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध की मौत, चाय पीने जाते समय हुआ हादसा

संबंधित समाचार