प्रतापगढ़: अनियंत्रित रोडवेज बस की टक्कर से वृद्ध की मौत, चाय पीने जाते समय हुआ हादसा
कुण्डा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। घर से चाय पीने निकले वृद्ध की अनियंत्रित बस की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजन बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मानिकपुर के तिवारीपुर मजरे समापुर निवासी 60 वर्षीय मंगल प्रसाद पुत्र स्व. बालादीन सोमवार को दिन में करीब चार बजे टहलते हुए चाय पीने के लिए भरचक चौराहे पर गए थे। सड़क पारकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी लखनऊ से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में सीएचसी कुंडा ले आये। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजन बिलखने लगे। एसओ जयचंद भारती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलते पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग महिला की मौत, दामाद और पोते ने एक दूसरे पर लगाया Murder का आरोप
