मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल का 2025 तक करीब 25 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि देशभर में उसके पेशेवर ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों की संख्या 500 हो गई है और उसका लक्ष्य 2025 तक करीब 25 लाख लोगों को प्रशिक्षण देना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल्स (एमएसडीएस) की शुरुआत 2005 …

नई दिल्ली। कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि देशभर में उसके पेशेवर ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूलों की संख्या 500 हो गई है और उसका लक्ष्य 2025 तक करीब 25 लाख लोगों को प्रशिक्षण देना है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल्स (एमएसडीएस) की शुरुआत 2005 में हुई थी और अब 242 शहरों में उसके 500 अत्याधुनिक ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल हैं जिनमें 17 लाख से अधिक लोगों को वाहन चालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एमएसडीएस के साथ करीब 1,500 प्रमाणित, योग्य एवं विशेषज्ञ प्रशिक्षक जुड़े हैं जो सुरक्षित वाहन चालन का प्रशिक्षण देते हैं। हमारा उद्देश्य 2025 तक 25 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण देना और मारुति सुजुकी ड्राइविंग स्कूल के नेटवर्क का विस्तार करना है।’’

ये भी पढ़ें- कर्नाटक: केंपे गौड़ा की 108 फीट ऊंची मूर्ति में लगेगी 4 हजार किलो की तलवार

संबंधित समाचार