पीलीभीत: दियूरिया जंगल में लगी आग, दो हेक्टेयर एरिया चपेट में
पीलीभीत,अमृत विचार। दियूरिया जंगल में रात अचानक आग लगने से वन महकमे में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने करीब दो हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। वनकर्मियों की टीम ने रात में ही मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेंज कार्यालय से रिपोर्ट पीटीआर …
पीलीभीत,अमृत विचार। दियूरिया जंगल में रात अचानक आग लगने से वन महकमे में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने करीब दो हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। वनकर्मियों की टीम ने रात में ही मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। रेंज कार्यालय से रिपोर्ट पीटीआर प्रशासन को भेजी गई है। हालांकि वन अफसर आग लगने से कोई खास नुकसान न होने का दावा कर रहे हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है। गर्मी के दिनों में जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। जंगल क्षेत्र को आग से महफूज रखने के लिए सभी पांच रेंजों में फायर लाइन तैयार करने के साथ कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। इन सब इंतजामों के बावजूद मंगलवार रात पीटीआर की दियूरिया रेंज में अचानक आग लग गई। बताते हैं कि यह आग नवदिया बंकी बीट के कंपार्टमेंट तीन में लगी।
कुछ ही देर बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब दो हेक्टेयर से अधिक जंगल को अपनी चपेट में ले लिया। जंगल से आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया। आग को थमता न देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वनकर्मियों को दी। वनकर्मियों ने भी तत्काल वन अफसरों को अवगत कराया। वन अफसरों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के निर्देश दिए।
वनकर्मियों की टीम रात को ही मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर, बुधवार सुबह वनकर्मियों की टीम कंपार्टमेंट तीन में पहुंची और आग लगने के कारणों को जानने का प्रयास किया। फिलहाल रेंज कार्यालय की ओर से इसकी रिपोर्ट टाइगर रिजर्व प्रशासन को भेज दी गई। इधर अधिकारियों का कहना है कि आग से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
दियूरिया रेंज की एक बीट में रात आग लगी थी। वनकर्मियों ने रात को ही आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग कंट्रोल लाइन से बाहर लगी थी। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी रेंजरों को सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है— नवीन खंडेलवाल, डिप्टी डायरेक्टर, पीटीआर।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत का रहने वाला बालक नोएडा में मिला कोरोना पॉजिटिव
