बरेली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली बाइक रैली

बरेली: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली बाइक रैली

बरेली, अमृत विचार। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम सेना के तत्वाधान में बाइक रैली निकाली गई। धार्मिक भावनाओं से उत्साहित श्रद्धालुओं ने बुधवार को किला क्षेत्र स्थित अलखनाथ मंदिर से ढोल और बैंड बाजे के साथ रैली निकाली । रैली में उत्साहित श्रद्धालु जय श्रीराम और जय हनुमान का जयकारा लगाते रहे। रैली …

बरेली, अमृत विचार। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर परशुराम सेना के तत्वाधान में बाइक रैली निकाली गई। धार्मिक भावनाओं से उत्साहित श्रद्धालुओं ने बुधवार को किला क्षेत्र स्थित अलखनाथ मंदिर से ढोल और बैंड बाजे के साथ रैली निकाली । रैली में उत्साहित श्रद्धालु जय श्रीराम और जय हनुमान का जयकारा लगाते रहे।

रैली अलखनाथ मंदिर से साहुकारा, बड़ा बाजार, नॉवल्टी चौराहा होते हुए पटेल चौक स्थित सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। रैली का जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान हनुमान मंदिर में परशुराम जी की प्रतिमा की स्थापना की गई । इसके बाद हनुमान जी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

रैली की अगुवाई कर रहे संगठन के प्रदेश प्रमुख अर्जुन गुप्ता ने कहा कि परशुराम जी ने अपने माता – पिता से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और शस्त्र विद्या में भी पारंगत थे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप ने बताया कि परशुराम जी हमारे आदर्श हैं उनके दिखाए मार्ग पर वह सदा चलते रहेंगे । इस दौरान रैली में परशुराम सेना महिला मोर्चा की अध्यक्ष माला गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महानगर अध्यक्ष आशीष सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय कुमार, विशाल, भोला, कमल गुप्ता, शिवांग, सुधीर, अमित गुप्ता, रोहित कांत, आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें-

बरेली: ओटी और लेबर रूम की व्यवस्थाएं परखेगी टीम

ताजा समाचार

UP में बड़ी सियासी हलचल, BSP के साथ आ सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य-लग रहीं अटकलें  
पीलीभीत: मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद ऑपरेशन थिएटर सील, मरीज बोले- प्रसव के बाद देखने भी नहीं आए डॉक्टर
लखनऊ: राजधानी के इस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Lok Sabha Election 2024: औरैया में गरजे सीएम योगी, बोले- भाजपा सरकार में आतंकियों और माफियाओं की जगह जहन्नुम में...
लखनऊ में गौरव भाटिया ने समझाया सपा के PDA का मतलब, बोले-सपा मुखिया को कहा जाता है मौलवी अखिलेश
बरेली: बीजेपी के सामाजिक सम्मेलन में खर्राटे मारते नजर आए मंत्री और विधायक, तस्वीरें वायरल