रामपुर : किराना के गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

टांडा, रामपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला काजीपुरा स्थित घनी आबादी के बीच रिफाइंड और रविंद्रा सरसों के तेल के गोदाम में बुधवार की मध्यरात्रि भीषण आग लग गई। कुछ मिनटों में ही आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया। गोदाम में मिल्क फ़ूड पाउडर और प्लास्टिक एवं रबर के चप्पल भी बड़ी संख्या में …

टांडा, रामपुर,अमृत विचार। नगर के मोहल्ला काजीपुरा स्थित घनी आबादी के बीच रिफाइंड और रविंद्रा सरसों के तेल के गोदाम में बुधवार की मध्यरात्रि भीषण आग लग गई। कुछ मिनटों में ही आग की लपटों ने भयावह रूप ले लिया। गोदाम में मिल्क फ़ूड पाउडर और प्लास्टिक एवं रबर के चप्पल भी बड़ी संख्या में रखे थे। फायर फाइटर टीम दमकल की सहायता से आग पर काबू करने के प्रयास में लगी है। गोदाम में 5 सिलेंडर रसोई गैस के और मेंथा ऑयल के करीब 25 ड्रम रखे थे। जिन्हें तेजी से बाहर निकालकर अन्य स्थान पर पहुंचा दिया गया।

नगर के मोहल्ला बरगद निवासी मोहम्मद नईम का मोहल्ला काजीपुरा में घनी आबादी के बीच रिफाइंड एवं रविंद्रा सरसों के तेल का गोदाम है।गोदाम में ही मिल्क फ़ूड पाउडर और प्लास्टिक एवं रबर की चप्पलें भी बड़ी संख्या में रखी रहती हैं। बुधवार की मध्यरात्रि करीब दो बजे गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी उस वक्त हुई,जब मोहल्ले का ही अब्दुल कय्यूम कुछ ही फासले पर स्थित अपनी मिष्ठान की दुकान पर मिठाई तैयार कर रहा था,उसने तेल के कंटेनर फटने की आवाज के साथ ही गोदाम से आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत इसकी जानकारी नगर के मोहल्ला बरगद निवासी गोदाम स्वामी मोहम्मद नईम को दी।

नईम परिवार के लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और तेल एवं रिफाइंड के कंटेनर फटने के धमाकों से उसके होश उड़ गए।घटना की सूचना तुरन्त कोतवाली पुलिस समेत फायरब्रिगेड को दी गई। जब तक फायरब्रिगेड पहुंचती नगरपालिका के वाटर टैंक से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद फायरब्रिगेड भी पहुंच गई।लेकिन आग इतनी भयावह थी कि काबू पाना मुश्किल हो रहा था।दरअसल गोदाम में रखे रिफाइंड एवं रविंद्रा सरसों के कंटेनर तथा मिल्क फ़ूड पाउडर और प्लास्टिक एवं रबर की चप्पलों ने आग को भीषण रूप दे दिया।आसपास के लोगों में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया।

गुरुवार सुबह सात बजे तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।थानाध्यक्ष अजयपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद थे। दमकल विभाग सहित पुलिस घटनास्थल की जांच में जुटी है। लेकिन आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका है। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, वहीं माल का भी अभी तक आकलन नहीं हो पाया है। भीषण आग के कारण भवन जर्जर हो गया है।

ये भी पढ़ें : रामपुर : ‘रजा लाइब्रेरी में अमेरिका से भी आते हैं शोधकर्ता’

संबंधित समाचार