फतेहपुर: विधायक जय कुमार जैकी पर हुआ जानलेवा हमला, कार सवार युवकों ने मारी जोरदार टक्कर, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से जब विधायक जय कुमार जैकी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी तेंदुली गांव के पास उनकी गाड़ी में कार सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। आपको बतादें कि बीजेपी और अपना दल गठबंधन से बिंदकी से विधायक और पूर्व …

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से जब विधायक जय कुमार जैकी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी तेंदुली गांव के पास उनकी गाड़ी में कार सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी।

आपको बतादें कि बीजेपी और अपना दल गठबंधन से बिंदकी से विधायक और पूर्व कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी शादी के समारोह से लौट रहे थे। शादी समारोह से वापस लौटते समय जैकी पर कार सवार चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद घटमा स्थल पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ लिया और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले किया, जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए हैं। विधायक की तहरीर पर हमले में शामिल कार सवार चार लोगों में पकड़े दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से जब विधायक जय कुमार जैकी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी तेंदुली गांव के पास उनकी गाड़ी में कार सवार युवकों ने जोरदार टक्कर मारी।

कार की टक्कर से विधायक और उनकी पत्नी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन गाड़ी के ड्राइवर के हाथ पर चोट आई है। इसके बाद विधायक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो की तालाश की जा रही है।

आपको बतादें जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी मोहम्मद हाशिम और मोहम्मद मुशर्रफ है जो कि सदर कोतवाली के मसवानी मोहल्ले के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि जान से मारने की मंशा से टक्कर मारने का मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जय कुमार जैकी ने बताया कि मंत्री रहने के दौरान भी नहीं मिली थी धमकी आगे बताया कि, ‘टक्कर में हम और हमारी पत्नी तो सुरक्षित बच गए, लेकिन मेरे ड्राइवर के हाथों में चोट आई है।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और दो मौके से फरार हो गए है’। जैकी ने बताया कि वे पिछली सरकार में पांच साल कारागार राज्य मंत्री रहे हैं। तो उन्हें किसी भी तरह की कोई धमकी मिली है और न ही किसी से उनकी कोई दुश्मनी है।

पढ़ें-बरेली: अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ेगा अपना दल- विधायक जय कुमार जैकी

संबंधित समाचार