भाजपा सरकार प्रतिभा देख कर नौकरी दे रही है, जाति देखकर नही : सतीश चंद्र शर्मा
बाराबंकी। स्नातक व परास्नातक के छात्र छात्राओं को रविवार को दरियाबाद के मुरारपुर स्थित हिन्द महाविद्यालय में आयोजित फ्री स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राज्यमंत्री को विद्यालय के अध्यक्ष अता उल्ला व …
बाराबंकी। स्नातक व परास्नातक के छात्र छात्राओं को रविवार को दरियाबाद के मुरारपुर स्थित हिन्द महाविद्यालय में आयोजित फ्री स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। राज्यमंत्री को विद्यालय के अध्यक्ष अता उल्ला व उपाध्यक्ष न्यामत उल्ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण में हिन्द महाविद्यालय के 330, वेद इंस्टीट्यूट 61 तथा जेबीएस विद्यालय मालिनपुर के 21 छात्र छात्राओं को योजना का लाभ मिला।
समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को तकनीक से जोड़ने के लिये यह सराहनीय कदम उठाया है। इसके लिए प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ।
कोरोना काल का महा संकट सारी दुनिया ने देखा। जब स्कूलों के द्वारा आन लाइन शिक्षा की बात आयी तो गरीब मजदूर किसान के बच्चों के लिये यह चिंता का विषय था आज के दौर में स्मार्ट शिक्षा और डिजिटल इंडिया के दौर से गरीब किसान मजदूर के बच्चे को इस योजना का लाभ मिलेगा।
बच्चे स्मार्ट तकनीकी और शिक्षा से वंचित नही रहेंगे। आन लाइन क्लास को लेकर जो संकट था स्मार्ट शिक्षा के लिये को आपके मन मे सपना था वह आज पूरा हुआ। पूर्व की सरकारें जाति धर्म क्षेत्र देख कर विकास करती थी। लेकिन देश प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास व सबके विश्वास के तर्ज पर काम कर रही है।
सरकार ने बच्चों के भविष्य को लेकर सभी व्यवस्था पारदर्शी कर दी है। सरकार ने 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम किया है। पहले की सरकारों में बिना रिश्वत के नौकरी नही मिलती थी। आज प्रतिभा देख कर नौकरी दी जाती है। जाति देखकर नही। बाराबंकी जिले में 58 हजार छात्र छात्राएं इस योजना से लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख व प्रदेश कार्य समिति सदस्य विवेकानंद पाण्डेय, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख दरियाबाद आकाश पाण्डेय, उपजिलाधिकारी विजय त्रिवेदी तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह, रूपेश प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, महेश गुप्ता, विवेक तिवारी, लेखपाल चंद्रभान तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी, मो. सलीम सिराज उबैद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
पढ़ें-बहराइच: बाबू बासुदेव सिंह स्मारक महाविद्यालय के 96 छात्र और छात्राओं को विधायक ने बांटे टैबलेट
