लखनऊ: लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन ने UPSSSC को पत्र लिख रखी यह मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (संविद) ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को पत्र लिखकर लैब टेक्नीशियन के पद का विवरण अंकित करने की अपील की है। दरअसल, लैब टेक्नीशियन के पदों पर चयन के लिए आयोग द्वारा साल 2021 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। उस दौरान जारी कैलेंडर में …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (संविद) ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को पत्र लिखकर लैब टेक्नीशियन के पद का विवरण अंकित करने की अपील की है। दरअसल, लैब टेक्नीशियन के पदों पर चयन के लिए आयोग द्वारा साल 2021 में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उस दौरान जारी कैलेंडर में लैब टेक्नीशियन के पदों पर चयन के लिए लगभग 700 पद का विवरण दिया गया था, जिसके बाद इस परीक्षा में भारी तादाद में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, लेकिन साल 2022 में आयोग द्वारा जारी कैलेंडर में मुख्य परीक्षा के लिए लैब टेक्नीशियन के पदों का विवरण नहीं दिया गया।

इसी को लेकर लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन (संविदा) की तरफ से उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन सेवा आयोग को पत्र लिखकर लैब टेक्नीशियन के पदों के चयन के लिए पदनाम अंकित करने परीक्षा तिथि निर्धारित करने की मांग की गई है, जिससे विभाग में खाली पड़े पद भरे जा सके तथा बेरोजगारों अल्प वेतनभोगी संविदा कर्मचारियों को रोजगार मिल सके।

साथ ही एसोसिएशन ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि यदि संतोषजनक कार्रवाई आयोग के जरिए नहीं की जाती है, तो संविदा पर तैनात सभी लैब टेक्नीशियन एक साथ आयोग के सामने पहुंचकर अपनी समस्या रखेंगे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: लैब टेक्नीशियनों ने अस्पताल में काला फीता बांधकर किया कार्य, ये थी वजह

संबंधित समाचार