उन्नाव: कोटेदार के बेटे की चेहरा कुचलकर हत्या, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र में कोटेदार के बेटे की किसी वजनी चीज से चेहरा कुचल कर हुई हत्या से सनसनी फैल गई। युवक घर से उंगली में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने की बात कह कर निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की …

उन्नाव। बारासगवर थाना क्षेत्र में कोटेदार के बेटे की किसी वजनी चीज से चेहरा कुचल कर हुई हत्या से सनसनी फैल गई। युवक घर से उंगली में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने की बात कह कर निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की वजह और आरोपी कौन है इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश की बात नहीं कही है।

बारा सगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा निवासी रामनरेश कोटेदार है। उनका बेटा पुष्पेंद्र उर्फ रिंकू (26) रविवार शाम उंगली में लगी चोट की ड्रेसिंग कराने की बात कह कर घर से निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो पत्नी प्रिया ने उसे तकरीबन साढ़े नौ बजे फोन किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने रिंकू की हत्या होने की जानकारी दी जिससे उसकी चीख निकल गई। घर के अन्य सदस्य भी इस सूचना से सदमे में आ गए। घर से तकरीबन एक किलो मीटर दूर देवराहार और लालमन खेड़ा के बीच उसका रक्तरंजित शव पड़ा देख परिजनों में कोहराम मच गया।

बेटे की मौत पर मां सुशीला बेसुध हो गई। वहीं दो साल में बेवा हुई प्रिया भी रो रोकर बेहाल थी। उसके डेढ़ माह के बच्चे के सिर से पिता का साया छीन गया। इस संबंध में एसओ बारा सगवर राज बहादुर से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की चेहरा कुचल कर हत्या की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों ने किसी से  रंजिश की बात नहीं कही है। हत्या किन परिस्थितियों में हुई और हत्यारा कौन है इस विषय में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

पढ़ें- गाजियाबाद: होटल में महिला की हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार, साथ में किया था नाइट स्टे

संबंधित समाचार