अमरोहा : दो बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
अमरोहा, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एक गांव के चार लोगों की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम …
अमरोहा, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एक गांव के चार लोगों की मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा सोमवार रात आठ बजे आदमपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर हुआ। सोमवार को क्षेत्र के गांव गुरेठा निवासी चमन सिंह की बारात मिलक लुहारी गयी थी। शादी से लौटते समय गांव निवासी फूल सिंह, नरेश उसका भाई सतपाल, भाई विजेंद्र, विजेंद्र की पुत्री छवि एक बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक चचौरा मोड़ पर पहुंची तभी सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्करा गयी।
सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों नरेश और सतपाल, भतीजी छवि समेत पांच की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में लगी तो सभी लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। शवों को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद सीओ सतीश पांडे, एसओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
एक गांव के चार लोगों की मौत से गांव में गम का माहौल है। सीओ सतीश पांडे ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में पांच की मौत हुई है, जबकि दो घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- इटावा: योगी के मंत्री ने मूंगफली विक्रेता के घर किया भोजन, दिया मदद का भरोसा
