अयोध्या: CM योगी को भोज कराने वाले परिवारों को मिला तोहफा, डीएम ने दिया यह उपहार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। दो माह पहले तक महावीर और बसंती को कौन जानता रहा होगा। एक आम जीवन जी रहा दोनों का परिवार सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण अचानक लाइमलाइट में आ गया। अब सरकार ने दोनों के परिवारों के लिए सरकारी योजनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दोनों के परिवारों …

अयोध्या। दो माह पहले तक महावीर और बसंती को कौन जानता रहा होगा। एक आम जीवन जी रहा दोनों का परिवार सीएम योगी आदित्यनाथ के कारण अचानक लाइमलाइट में आ गया। अब सरकार ने दोनों के परिवारों के लिए सरकारी योजनाओं के दरवाजे खोल दिए हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दोनों के परिवारों को सिलाई मशीन व राजमिस्त्री किट दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद के प्रथम भ्रमण के दौरान 1 अप्रैल को महावीर निवासी कटरा सोसाइटी के घर व 6 मई को द्वितीय भ्रमण के दौरान बसंती देवी निवासी कटरा अशर्फी भवन रोड रामकोट के घर पर भोजन किया था। इस दौरान उन्होंने महावीर व बसंती देवी व उनके परिजनों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी और स्व: रोजगारपरक योजनाओं से लाभांवित किए जाने के निर्देश दिए थे।

उसी क्रम में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने महावीर की बेटी नीतू व बसंती की बेटी पूनम को स्व:रोजगार हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तार्गत सिलाई मशीन प्रदान की। साथ ही बसंती के पति मनीराम को राज मिस्त्री किट भी दी। इसी के साथ ही प्रदेश भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) में पंजीकरण कार्ड विकास कुमार बेटा बसंती देवी को प्रदान किया गया।

जिससे पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित हो सकेंगें। जिलाधिकारी ने पूनम व नीतू को सिलाई की ट्रेनिंग कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये हैं। दोनो परिवारों द्वारा बताया गया कि उनके आयुष्मान कार्ड बने हुये हैं।
जिलाधिकारी ने पात्रता के अनुरूप पेंशन, आवास सहित अन्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं से प्राथमिकता के साथ लाभांवित करने के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

पढ़ें-सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर सड़क हादसे पर मृतकों के प्रति जताया शोक

संबंधित समाचार