लखनऊ: सिटी ट्रांसपोर्ट कर्मियों का कई साल बाद बढ़ा वेतन, कर्मचारियों में खुश की लहर
लखनऊ। सिटी ट्रांसपोर्ट के दुबग्गा और गोमतीनगर में तैनात तकनीकी शाखा के कर्मियों के लिए राहत की खबर है। दशकों से वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का परिणाम आ गया। दोनों डिपो में तैनात 220 कर्मियों को जेम पोर्टल से संपर्क करने के आदेश मंडलायुक्त रंजन कुमार के निर्देश पर सिटी …
लखनऊ। सिटी ट्रांसपोर्ट के दुबग्गा और गोमतीनगर में तैनात तकनीकी शाखा के कर्मियों के लिए राहत की खबर है। दशकों से वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन का परिणाम आ गया। दोनों डिपो में तैनात 220 कर्मियों को जेम पोर्टल से संपर्क करने के आदेश मंडलायुक्त रंजन कुमार के निर्देश पर सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी ने जारी कर दिए।
एमडी पल्लव बोस ने बताया कि तकनीकी शाखा कर्मिकों को मल्टी टास्किंग पद के लिए पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी की गई है। जोकि एक अप्रैल 2022 से इन कर्मियों को 11 हजार से ज्यादा पारिश्रमिक दिया जाएगा। जोकि पूर्व में मात्र पांच से सात हजार रुपये पारिश्रमिक मिल रहा था।
इस संबंध में सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के प्रदेश संगठन मंत्री राजकमल सिंह ने कहा कि पारिश्रमिक बढ़ाने के लिए किया गया आंदोलन सफल रहा। इसके लिए मंडलायुक्त और सिटी ट्रांसपोर्ट को आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े:-बहराइच: दैनिक सफाई कर्मियों ने सीएचसी अधीक्षक से वेतन दिलाने की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
