आईपीएस डीएस चौहान बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, अवनीश अवस्थी ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने के बाद आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। डीएस चौहान चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का …

लखनऊ। मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के पद से हटाने के बाद आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान (डीएस चौहान) को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने दी है। डीएस चौहान चौहान 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का दावा है कि श्री चौहान को लंबे अरसे तक कार्यवाहक के तौर पर ही डीजीपी (UP DGP) बना कर रखा जा सकता है। कुछ जानकार यह भी दावा कर रहे हैं कि चौहान जल्दी ही पूर्णकालिक डीजीपी, DGP बना दिए जाएंगे।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में बताया कि वर्ष 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। चौहान मुकुल गोयल का स्थान लेंगे जिन्हें बुधवार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में हटाकर महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर भेजा गया था।

यह भी पढ़ें:-मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व डीजीपी मुकुल गोयल ने अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संबंधित समाचार