अयोध्या: सात केंद्रों पर 22 मई को 4299 परीक्षार्थी देंगे पीएचडी प्रवेश परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 मई को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने अयोध्या जनपद में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के चार व झुनझुनवाला महाविद्यालय, केटी पब्लिक व भवदीय पब्लिक स्कूल …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने 22 मई को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने अयोध्या जनपद में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए है।

जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के चार व झुनझुनवाला महाविद्यालय, केटी पब्लिक व भवदीय पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इन केंद्रों पर 42 विषयों में 4 हजार 299 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रवेश परीक्षा सभी केन्द्रों पर प्रात: 10 बजे से 12 तक होगी।

पीएचडी प्रवेश समन्वयक प्रो फारूख जमाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में है। इसके लिए जनपद के सात परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीएचडी प्रवेश में कुल 4 हजार 612 अभ्यर्थी पंजीकृत है जिसमें 313 अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के नियमानुसार औपबंधित छूट दी गई है।

पंजीकृत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा के दिन प्रवेश-पत्र के साथ एक पहचान-पत्र पास रखना होगा। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थियों को एक घण्टा पूर्व निर्धारित केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की अनिवार्यता के निर्देश दिए गए हैं।

पढ़ें-लखनऊ: पीएचडी प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी, लविवि की वेबसाइट पर हुई अपलोड

संबंधित समाचार