मोहम्मडन एससी को हराकर लगातार दो बार आई-लीग जीतने वाली पहली टीम बनी गोकुलम केरल
कोलकाता। गोकुलम केरल एफसी रविवार रात यहां कोलकाता की मोहम्मडन एससी को हराकर लगातार दो हीरो आई-लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गयी। मालाबारियों ने छह अंकों के लाभ के साथ खिताब जीतने के लिए 2-1 की जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में मोहम्मडन के सात-गेम के विजय रथ को भी रोक …
कोलकाता। गोकुलम केरल एफसी रविवार रात यहां कोलकाता की मोहम्मडन एससी को हराकर लगातार दो हीरो आई-लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गयी। मालाबारियों ने छह अंकों के लाभ के साथ खिताब जीतने के लिए 2-1 की जीत दर्ज की। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में मोहम्मडन के सात-गेम के विजय रथ को भी रोक दिया। मोहम्मडन को खिताब जीतने के लिए जीत की जरूरत थी जबकि गोकुलम को ट्रॉफी पर अपना हाथ जमाने के लिए कम से कम ड्रॉ की जरूरत थी।
रात के अंतिम शो के लिए युवा भारती क्रीड़ांगन का स्टेडियम मोहम्मडन के प्रशंसकों से खचाखच भरा था। मनोबल बढ़ाने वाले समर्थन के बीच मोहम्मडन ने पहले हाफ में कब्जा जमाया, जबकि गोकुलम काउंटर पर अपनी किस्मत आजमाते हुए संतुष्ट दिखी। दूसरे हाफ में सभी गोल ग्यारह मिनट के अंदर हुए। दूसरे हाफ में चार मिनट में, ऋषद बीच से नीचे की ओर आए और गेंद को ज़ोथनमाविया से आगे बढ़ाते हुए गोकुलम को महत्वपूर्ण बढ़त दिलायी। सात मिनट बाद, मार्कस जोसेफ की फ्रीकिक की बदौलत मोहम्मडन ने बरबटी हासिल की।
मोहम्मडन को खिताब के लिए एक और गोल की जरूरत थी लेकिन मैच का तीसरा और अंतिम गोल मालाबारियों ने किया। बराबरी के ठीक चार मिनट बाद, मैच के 61वें मिनट में एमिल बेनी ने गोल दागकर गोकुलम को 2-1 की बढ़त दिलायी जो पूर्णकालिक सीटी तक बनी रही। गोकुलम ने लगातार दो हीरो आई-लीग खिताब जीतकर केरल फुटबॉल के खिताबों में एक और उपलब्धि जोड़ दी।
इस महीने की शुरुआत में केरल ने बंगाल को पेनल्टी शूटआउट bमें हराकर 75वीं हीरो संतोष ट्रॉफी अपने नाम की थी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कुल 43 अंक हासिल करके जीतने वाली गोकुलम केरल एफसी को बधाई दी। एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा, “केरल में फ़ुटबॉल बढ़ रहा है, और भारतीय फ़ुटबॉल को यहाँ से केवल और लाभ होगा।”
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम दी बधाई, कही ये बात
