लखनऊ: Narayana कोचिंग सेंटर की हुई शुरुआत, उप मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
लखनऊ। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें आईआईटी-जेईई तथा नीट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब दूसरे प्रदेशों का रुख नहीं करना पड़ेगा। राजधानी के हजरतगंज स्थित सप्रू मार्ग पर आज नारायना कोचिंग सेंटर की शुरूआत हुयी है। इसका संचालन Narayana Group Of Institute करेगा। …
लखनऊ। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छत्राओं के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें आईआईटी-जेईई तथा नीट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को अब दूसरे प्रदेशों का रुख नहीं करना पड़ेगा। राजधानी के हजरतगंज स्थित सप्रू मार्ग पर आज नारायना कोचिंग सेंटर की शुरूआत हुयी है। इसका संचालन Narayana Group Of Institute करेगा। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया है।
बताया जा रहा है कि Narayana Group Of Institute पूरे भारत में करीब 65 सेंटर संचालित कर रहा है। लखनऊ में शुरू हुये सेंटर के डायरेक्टर नरेश कुमार उपाध्याय ने बताया है कि लखनऊ में हमने पहला सेंटर शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य दूसरे प्रदेशों में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अपने शहर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है, जिससे न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में वह छात्र-छात्रायें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।
उन्होंने बताया कि बच्चे कोटा तैयारी करने जाते हैं, जिसमें उनके मां बाप का काफी पैसा खर्च होता है, साथ ही उन बच्चों को घर से दूर रहना पड़ता है। लेकिन जब उन्हें घर के पास ही अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो वह और अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि नारायना फाउंडेशन कार्यक्रम चलाता है,जिसके तहत स्कूली शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:-उप मुख्यमंत्री के सामने फफक कर रो पड़ी रेप पीड़िता, कहा- इंस्पेक्टर भी मार कर भगा देता है!
