वजन कम करने के लिए कन्नड़ एक्ट्रेस Chetna Raj ने कराई प्लास्टिक सर्जरी, हुई मौत
मुंबई। कन्नड़ सिनेमा की 21 वर्षीय फेमस टीवी एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। रिपोर्ट्स की मानें तो चेतना कुछ दिन पहले वजन कम कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सर्जरी में हुई गलती की वजह से उनके फेफड़ों में परेशानी …
मुंबई। कन्नड़ सिनेमा की 21 वर्षीय फेमस टीवी एक्ट्रेस चेतना राज की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। रिपोर्ट्स की मानें तो चेतना कुछ दिन पहले वजन कम कराने के लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई थी। सर्जरी में हुई गलती की वजह से उनके फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनकी मौत हो गई।
ख़बरों की माने तो एक्ट्रेस ने अपनी सर्जरी के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और वो अकेले ही अपने दोस्तों के साथ सर्जरी कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थीं। लेकिन सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई।
एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।
उन्होंने कई टीवी शोज में काम करके अपनी खास पहचान बनाई। चेतना को सीरियल Geetha और Doresani में उनके बेहतरीन रोल के लिए जाना जाता है।
