गोंडा में दवा कारोबारी का बदमाशों ने किया अपहरण, मांगी चार लाख रुपये की फिरौती

गोंडा में दवा कारोबारी का बदमाशों ने किया अपहरण, मांगी चार लाख रुपये की फिरौती

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में दवा व्यवसायी का अपहरण कर बदमाशों ने मंगलवार को चार लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि धानेपुर बाजार के पास पूरेमहा गांव में लालमणि विश्वकर्मा नामक युवक दवा का कारोबार करता हैं। लालमणि सोमवार की रात दुकान …

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में दवा व्यवसायी का अपहरण कर बदमाशों ने मंगलवार को चार लाख रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि धानेपुर बाजार के पास पूरेमहा गांव में लालमणि विश्वकर्मा नामक युवक दवा का कारोबार करता हैं।

लालमणि सोमवार की रात दुकान बंद करने के बाद घर नहीं पहुंचा। काफी देर बाद फोन पर उसने बदमाशों द्वारा स्वयं के अपहरण की बात अपनी पत्नी अर्चना को बतायी और अपहरणकर्ताओं द्वारा उसकी जान के बदले चार लाख रूपये की रकम की डिमांड की बात कही।

अपह्रत लालमणि के रिश्तेदार दयाराम की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हैं।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: बालिका के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को सुनाई 14 वर्ष की सजा