आजमगढ़: हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, बारात में मची भगदड़, मुकदमा दर्ज,

आजमगढ़: हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, बारात में मची भगदड़, मुकदमा दर्ज,

आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार की देर रात हो रही हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। हर्ष फायरिंग से बारात में आये सुजीत यादव का बेटा बिंदप्रकाश यादव थाना खेतासराय जौनपुर को गोली छूते हुए निकल गई। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली के कई छर्रे युवक को लगे। …

आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार की देर रात हो रही हर्ष फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। हर्ष फायरिंग से बारात में आये सुजीत यादव का बेटा बिंदप्रकाश यादव थाना खेतासराय जौनपुर को गोली छूते हुए निकल गई। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली के कई छर्रे युवक को लगे। गोली लगते ही बारात में अफरा-तफरी मच गई।

बतादें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग बारात में खुशी से नाज रहे थे। उसी दौरान जिले के सरायमीर निवासी ओम प्रकाश यादव के बेटे जंगबहादुर यादव ग्राम नंदाव ने अपने बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया। जिसके कारण यह हादसा हो गया। फायर करते ही युवक के हाथ में कई छर्रे लग गए। जिसके बाद बारात में भगदड़ मच गई।

मुकदमा दर्ज, निरस्त होगा लाइसेंस

हर्ष फायरिंग के मामले में पवई थाने के प्रभारी रत्नेश दूबे का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित सुजीत यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। हर्ष फायरिंग के मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि मामले में आरोपी ओम प्रकाश यादव के बंदूक का लाइसेंस भी निरस्त कराया जाएगा।

पढ़ें-चित्रकूट: शादी में गोलियां चलाने का हुआ कॉम्पटीशन, धुआंधार हर्ष फायरिंग में 2 की मौत, जांच शुरू

ताजा समाचार

PM Modi Road Show: कानपुर में ‘नमो उत्सव’ से माहौल बना गए पीएम मोदी; जगा गए लोकसभा चुनाव के लिए उत्साह
Bareilly News: इसी महीने से शिक्षक लगाएंगे टैबलेट से हाजिरी, पदाधिकारियों को छूट
मोदी ने किया मुसलमानों को तरक्की से जोड़ने का काम, पिछली सरकारों ने देश को बांटने का काम किया :दानिश आजाद
Fatehpur: बीजेपी विधायक और उनके बेटे पर महिला ने लगाए आरोप, बोलीं- निर्माण कार्य रुकवाया, दी धमकी...
शाहजहांपुर: दुल्हन के आने की खुशी में गाए जा रहे थे मंगल गीत, पांचवें दिन ससुराल से आ गई बेटी की मौत की खबर
कल अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे राजनाथ सिंह,समरसता कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित