देवों के देव महादेव’ फेम सोनारिका भदौरिया ने की बॉयफ्रेंड संग सगाई, रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ‘देवों के देव महादेव’ टीवी शो में पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई सोनारिका भदौरिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सगाई कर ली है। सोनारिका ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि समुद्र किनारे सोनारिका …

मुंबई। ‘देवों के देव महादेव’ टीवी शो में पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई सोनारिका भदौरिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास पाराशर संग सगाई कर ली है। सोनारिका ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि समुद्र किनारे सोनारिका और विकास रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। बॉयफ्रेंड विकास बेहद रोमांटिक स्टाइल में अदाकारा को प्रपोज कर रहे है।

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनारिका और उनके मंगेतर विकास पराशर समुद्र के किनारे ऑल व्हाइट ड्रेस में सगाई कर रहे हैं। पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि रोमांटिक अंदाज में अपने घुटनों पर बैठकर विकास सोनारिका को अंगूठी पहना रहे हैं।

दूसरी तस्वीर में सोनारिका और विकास एक दूसरे को गले लगा रहे हैं तो तीसरे तस्वीर में विकास अपनी गर्लफ्रेंड को किस कर रहे हैं।

चौथी तस्वीर में विकास सोनारिका भदोरिया को अपने घुटने पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं और अंत में वह एक्ट्रेस को गोद में उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

सोनारिका भदौरिया ने फोटोज को साझा करते हुए अपने मंगेतर को बधाइयां दीं। उन्होंने लिखा, “सोने के दिल वाले लड़के को बधाई, उस लड़के को जन्मदिन की बधाई जो मेरी देखभाल करता है। मेरा ध्यान रखता है। वह लड़का जो मुझे खुलकर प्यार करता है, जो मुझपर भरोसा करता है, मेरा साथ देता है। जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मंगेतर।”

ये भी पढ़ें : एक बार फिर दुल्हन बनेंगी Malaika Arora, Arjun Kapoor के साथ इसी साल करेंगी शादी!!!

संबंधित समाचार