मुरादाबाद : फरीन इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार देर रात कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहा फरीन इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत …

मुरादाबाद, अमृत विचार। बुधवार देर रात कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहा फरीन इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फैक्टरी में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था।

वहीं पुलिस भी जांच में जुटी हुई है कि आग किस वजह से लगी। लेकिन, अभी आग लगने का कोई भी सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है फरीन इंटरनेशनल एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी आग से लाखों रुपए माल जलकर राख हो गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: हत्या के संदेह में कब्र से निकाला महिला का शव

संबंधित समाचार