लखनऊ: झलकारी बाई महिला अस्पताल में दिखा पांच फीट लंबा अजगर! मचा हड़कंप…अस्पताल प्रशासन कर रहा इंकार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल में बीती रात करीब 11 बजे अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। पांच फीट लंबा अजगर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में देखा गया। अस्पताल प्रशासन इस मामले को दबाने के चक्कर में न तो वनविभाग को इसकी सूचना दी और न सांप …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल में बीती रात करीब 11 बजे अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। पांच फीट लंबा अजगर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में देखा गया। अस्पताल प्रशासन इस मामले को दबाने के चक्कर में न तो वनविभाग को इसकी सूचना दी और न सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। सूत्रों के अनुसार अजगर जहां छिपा है उसके ऊपर से जाली बनवाने की तैयारी चल रही है।

डर के साये में अस्पताल कर्मी व मरीज
जब से अस्पताल के ओटी में अजगर सांप देखा गया है मरीज-तीमारदार और अस्पताल कर्मी दहशत में हैं। मरीजों का कहना है कि पता नहीं कहां से आकर अजगर किसी को डंस ले।
नवजात शिशुओं को खतरा
महिला अस्पताल होने के चलते यहां रोजाना महिलाओं का प्रसव होता है। ओटी में अजगर के मिलने से प्रसूता व उसके नवजात शिशु के साथ-साथ डॉक्टरों की जान को भी खतरा बना हुआ है।
झलकारी बाई अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रंजना खरे से इस मामले में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम जंगल में नहीं रहते है जो यहां सांप निकलेगा। यह पूरी तरह से अफवाह है यहां पर कोई सांप नहीं निकला है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: झलकारी बाई में जन्मा पहला नवजात हुआ कोरोना संक्रमित, केजीएमयू में चल रहा इलाज…
