काशीपुर: दो वर्ष बाद आखिरकार कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। कोचिंग क्लास से बाहर बुलाकर एक किशोरी के कनपटी पर दबंगों ने तमंचा रख उसे अगवा करने का प्रयास किया गया। पीड़िता की मां को घटना की जानकारी मिलने पर जब उसने आरोपी युवकों के घर पहुंच कर शिकायत की तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से …
काशीपुर, अमृत विचार। कोचिंग क्लास से बाहर बुलाकर एक किशोरी के कनपटी पर दबंगों ने तमंचा रख उसे अगवा करने का प्रयास किया गया। पीड़िता की मां को घटना की जानकारी मिलने पर जब उसने आरोपी युवकों के घर पहुंच कर शिकायत की तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय ने घटना के लगभग दो वर्ष बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2020 की 28 फरवरी की शाम जब उसकी 15 वर्षीय पुत्री पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई थी। इसी दौरान मोहल्ला खालसा निवासी फरदीन, अयान, मोहसिन व दो अन्य कोचिंग सेंटर पहुंच गए और धोखे से किशोरी को बाहर बुलाकर उसकी कनपटी पर तमंचा रख उसे खींचकर साथ ले जाने लगे।
इस दौरान शोर-शराबा होने पर किशोरी बदमाशों के चंगुल से मुक्त होकर किसी तरह घर पहुंची। उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया। पीड़िता की मां ने जब आरोपियों के घर पहुंच कर इसकी शिकायत की तो आरोपियों ने पीड़िता की मां से गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
