हरदोई में बोले नितिन अग्रवाल- स्वास्थ्य और शिक्षा पर अधिक जोर दे रही है सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। पहले के दौर की अपेक्षा अब इस दौर में शिक्षा काफी बेहतर हुई है। फिर भी इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर काफी जोर दे रही है। प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के पुनर्निमाण भवनों के लोकार्पण समारोह में …

हरदोई। पहले के दौर की अपेक्षा अब इस दौर में शिक्षा काफी बेहतर हुई है। फिर भी इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर काफी जोर दे रही है। प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बावन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों के पुनर्निमाण भवनों के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे।

नितिनअग्रवाल शुक्रवार को रेडक्रास भवन में आयोजित हुए लोकार्पण समारोह में कहा कि सरकार चाहती है कि एक-एक बच्चा शिक्षित हो और संस्कारी बने। उन्होंने कहा कि पहले की शिक्षा और आज की शिक्षा में काफी बदलाव आया है। इसे और बेहतर बनाने में शिक्षक और शिक्षिकाओं के अलावा बच्चों के अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी है। इससे पहले बीएसए वीपी सिंह, बीईओ बावन आईंपी सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अनिल कुमार सिंह,एसएसए के जेई मनोज श्रीवास्तव ने आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इससे पहले नितिन अग्रवाल ने प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर, प्राथमिक विद्यालय बावन, प्राथमिक विद्यालय बघौरी, प्राथमिक विद्यालय नेवादा गर्थना और प्राथमिक विद्यालय रामापुर रहोलिया के पुनर्निमाण भवनों का लोकार्पण किया। समारोह का संचालन पंकज अवस्थी ने किया। बीएसए वीपी सिंह ने विद्यालयों की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून, किशोरी देवी, प्रधानाध्यापक विद्यानिधि मिश्रा, शिवशंकर व अभिनील सौरभ को सम्मानित किया। इस दौरान अहिरोरी ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने, नाज़िमपुर के पूर्व प्रधान नाज़िम खां, फैसल खां, प्रधान प्रतिनिधि हमीद अहमद, मृगांक सिंह व कल्लू सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बरेली: सर्किट हाउस पहुंचे आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

संबंधित समाचार