बिजनौर : एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्‍याकांड में मुनीर और रैयान को फांसी की सजा, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिजनौर,अमृत विचार।  जिले में एनआईए अफसर और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर मुनीर और रैयान को कोर्ट फांसी की सजा सुनाई है। वहीं आरोपियों तंजीम, जेनी और रिजवान को सबूत न मिलने पर कोर्ट ने बरी कर दिया है। मामला अप्रैल 2016 का है। एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी …

बिजनौर,अमृत विचार।  जिले में एनआईए अफसर और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गैंगस्टर मुनीर और रैयान को कोर्ट फांसी की सजा सुनाई है। वहीं आरोपियों तंजीम, जेनी और रिजवान को सबूत न मिलने पर कोर्ट ने बरी कर दिया है। मामला अप्रैल 2016 का है। एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की दो अप्रैल की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

आपको बता दें कि एनआईए अफसर हत्याकांड में सजा सुनाए जाने को लेकर शुक्रवार की सुबह से ही जजी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। एएसपी देहात राम अर्ज, सीओ सिटी कुुलदीप गुप्ता समेत तीन सीओ और छह निरीक्षक तथा पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। परिसर में आने वाले लोगों की तलाशी लेकर ही अंदर जाने दिया गया। वहीं गेट पर मेटल डिडेक्टर से होकर गुजरना पड़ा। सर्विलांस और स्वाट की टीम भी जजी परिसर में होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाए रही।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुनीर और रैयान को कोर्ट फांसी की सजा सुनाई है। इससे पुलिस प्रशासन के प्रति जनता में अच्छा संदेश गया है। अपराधियों में खौफ का माहौल पैदा हुआ है।

मुनीर पर 33 मुकदमें दर्ज हैं
विभिन्न जनपदों में मुनीर पर लूट और हत्या के 33 मुकदमें दर्ज हैं। अलीगढ़ में ही 12 से अधिक केस दर्ज हैं। एनआईए अफसर की हत्या हुई तो मुनीर को गिरफ्तार किया गया। तब कहीं जाकर अपराध की दुनिया में उसके शातिराना अंदाज का पर्दाफाश हुआ।

ये है पूरा मामला
दो अप्रैल 2016 की रात को एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद परिवार के साथ पैतृक गांव बिजनौर के सहसपुर में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही शातिर मुनीर और उसका साथी रय्यान ने कार को रोककर तंजील और उनकी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके बाद से वो दोनों मौके से फरार हो गए थे। डिप्टी एसपी तंजील अहमद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि उनकी पत्नी फरजाना की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

प्रॉपर्टी के विवाद में की थी हत्या
हत्या का दोषी मुनीर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है। पुलिस के मुताबिक मुनीर और NIA अफसर तंजील अहमद के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इसलिए मुनीर ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। हत्यारोपियों ने बताया था कि NIA अफसर मो. तंजील अहमद की हत्या की साजिश लंबे समय से रच रहे थे।

 

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मोबाइल फोन पर महिला अधिवक्ता को मिली अपहरण की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार