बरेली: कपड़े के शोरूम में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। नैनीताल रोड कोहाड़ापीर पर तीसरी मंजिल पर बने कपड़े के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यापारी के शोरूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। काफी देर …

अमृत विचार, बरेली। नैनीताल रोड कोहाड़ापीर पर तीसरी मंजिल पर बने कपड़े के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यापारी के शोरूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। काफी देर तक मार्केट के आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा।

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के माडल टाउन में रहने वाले राजकुमार अरोड़ा की पुराना नैनीताल रोड कोहाड़ापीर पर पूनम हौजरी नाम से कपड़ों का शोरूम है। शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे शोरूम में चल रहे पंखे में शार्ट सर्किट हो गया। वायरिंग जलने से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख मार्केट में हड़कंप मच गया।

जब तक कोई कुछ समझ पाता आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां कुछ ही देर में पहुंच गईं। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दो और गाड़िया मौके पर पहुंचीं। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शोरूम में रखा सामान जल चुका था। काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। व्यापारी राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि दुकान में रखा लगभग दस लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया।

छत को ताेड़कर निकालना पड़ा धुआं, घुटने लगी थी फायर कर्मियों की दम
तीसरी मंजिल पर व्यापारी का शोरूम था। शोरूम में रखे कपड़ों के जलने के कारण धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। शोरूम के अंदर धुआं होने से आग बुझाने वाले दमकम कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गईं। उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। दम घुटने लगा था। इस बीच छत को तोड़कर धुआं निकालने के लिए रास्ता बनाया गया। तब जाकर दमकल की टीम आग बुझाने में सफल हो सकी।आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।

संकरी गली व भीड़ ने बढ़ाईं मुश्किलें
जिस समय आग बुझाने के लिए दमकम के वाहन आ रहे थे।उस बीच वहां जाम की स्थिति बन गई थी। भीड़ ने काफी मुश्किल बढ़ा दी। वहां मौजूद लोगों को हटाने के बाद गाड़ियां आगे बढ़ सकीं। उसके बाद दमकल टीम के सामने संकरी गली चुनौती बन गई। दिक्कतों के बाद आग बुझाने वाले वाहन अपने काम में लग सके।

धुएं से सहमे लोग
कहने को आग गली में बने शोरूम में लगी थी।लेकिन आसपास के व्यापारी काफी डर गए।दुकान से निकला धुआं आसपास फैल गया। इससे काफी अंधेरा छा गया। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आयुक्त ग्राम्य विकास ने की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के कार्यों की समीक्षा

संबंधित समाचार