बदायूं: पिकअप की टक्कर से बालक की मौत, फुफेरा भाई घायल

बदायूं-ककराला,अमृत विचार। मंडी समिति-ककराला रोड पर बेकाबू गति से दौड़ती पिकअप ने आगे चल रही एक बाइक को रौंद दिया। इसमें 12 साल के बालक की मौत हो गई, जबिक उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद लोगों पिकअप …

बदायूं-ककराला,अमृत विचार। मंडी समिति-ककराला रोड पर बेकाबू गति से दौड़ती पिकअप ने आगे चल रही एक बाइक को रौंद दिया। इसमें 12 साल के बालक की मौत हो गई, जबिक उसका फुफेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद लोगों पिकअप को पकड़ लिया, जबकि उसका चालक फरार हो गया।

ककराला कस्बा निवासी संजय पुत्र गंगाराम और गजेंद्र पुत्र नंदराम ममेरे-फुफेरे भाई हैं। संजय की उम्र 12 और गजेंद्र की 22 साल होगी। गजेंद्र का भाई संजीव कैंटीन चलाने के साथ हलवाई का काम भी करता है। रविवार को ककराला में गजेंद्र के पड़ोस में शादी थी। सुबह करीब छह बजे संजय और गजेंद्र दावत के लिए दाल पिसवाने के लिए शहर आए थे।

सुबह करीब 9 बजे दोनों बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। रसूलपुर से पहले बीआईएमटी कॉलेज के पास उनकी बाइक में पीछे से आई पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे संजय व गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके जा पहुंचे और संजय व गजेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां संजय को मृत घोसित कर दिया गया। जबकि गजेंद्र को बरेली रैफर कर दिया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जाती है।

उधर, हादसे के बाद भाग रही पिकअप का लोगों ने पीछा किया तो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया।

इसे भी पढ़ें- बदायूं: मोदी सरकार ने गरीब कल्याण, सेवा सुशासन को आठ साल दिए: राकेश मिश्रा

ताजा समाचार

25 करोड़ दे दो, करवा देंगे कब्जा, कौशाम्बी प्रत्याशी का वीडियो हुआ वायरल
Test Series : श्रीलंका और पाकिस्तान की पुरुष टीमों की मेजबानी करेगा दक्षिण अफ्रीका
Kanpur: मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षक निलंबित; डायट प्रधानाचार्य की ओर से पकड़ी गई थी गलती
Loksabha election 2024: समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन 
Kanpur: मंडल में शिक्षक भर्तियों का होगा सत्यापन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इन जिलों के DIOS को भेजा पत्र...
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के श्राद्ध कर्म में 6 मई को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की मिली अनुमति