समंदर किनारे White Dress में दिखीं Disha Parmar, अपने स्टाइल से फैंस हुए फिदा, देखें PHOTOS

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार टीवी की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी सिंप्लिसिटी से हर किसी को दीवाना बनाने का हुनर रखती हैं। उनका स्टाइल फैंस को हमेशा ही फिदा होने पर मजबूर कर देता है। दिशा परमार इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव्स चिल …

मुंबई। सिंगर राहुल वैद्य की पत्नी और एक्ट्रेस दिशा परमार टीवी की उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी सिंप्लिसिटी से हर किसी को दीवाना बनाने का हुनर रखती हैं। उनका स्टाइल फैंस को हमेशा ही फिदा होने पर मजबूर कर देता है। दिशा परमार इन दिनों अपनी गर्ल गैंग के साथ मालदीव्स चिल करने पहुंची हुई हैं।

मालदीव से दिशा लगातार अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं और फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। किसी फोटो में दिशा हॉट लग रही हैं तो किसी में प्यारी। हाल ही में एक्ट्रेस ने सफेद वनपीस में जो फोटोज़ शेयर की हैं उनमें वो काफी प्यारी लग रही हैं।

फोटोज में आप देख सकते हैं कि दिशा ने सफेद रंग वनपीस ड्रेस पहनी हुई है और वो समंदर के आगे खड़ी हैं।

दिशा की ये फोटोज उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रही हैं और वो एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें क्यूट बता रहा है तो कोई समंदर के पास भी आग लगाने की बात कर रहा है।

पढ़ें- Cannes से लौटते ही Abhishek Bachchan को मिली बुरी खबर, इस करीबी का हुआ निधन

संबंधित समाचार