लखनऊ: भूतनाथ मार्केट में विरोध के बीच नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों ने लिया यह संकल्प

लखनऊ: भूतनाथ मार्केट में विरोध के बीच नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण, व्यापारियों ने लिया यह संकल्प

लखनऊ। भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के विरुद्ध नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाया। टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन, पुलिस के आगे उनकी एक न चली। इस बार टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जे हटवाये। इससे पहले भूतनाथ मार्केट में अभियान के दौरान …

लखनऊ। भूतनाथ मार्केट में अतिक्रमण और अवैध कब्जों के विरुद्ध नगर निगम ने सोमवार को अभियान चलाया। टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा लेकिन, पुलिस के आगे उनकी एक न चली। इस बार टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जे हटवाये। इससे पहले भूतनाथ मार्केट में अभियान के दौरान पटरी दुकानदारों ने नगर निगम टीम पर हमला बोल दिया था। जिसमें नगर निगम के कर्मचारी घायल हो गए थे। नगर निगम ने पटरी दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

अभियान के दौरान जब टीम ने बाहर की ओर लगे बोर्ड हटाने के साथ जुर्माना लगाया तो व्यापारी विरोध करने लगे। जिस पर भूतनाथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। व्यापारियों ने संकल्प लिया कि व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर कोई सामान नहीं रखेंगे।

व्यापारियों ने जताया आभार

भूतनाथ बाजार में अस्थाई अतिक्रमण से परेशान व्यापारियों ने भूतनाथ बाजार में नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर सड़कों को खाली कराने पर राहत की सांस ली। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, संरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता सहित पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, महापौर, नगर विकास मंत्री, क्षेत्रीय विधायक एवं पत्रकारों को धन्यवाद दिया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा, अब जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस की है कि दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: नगर निगम ने भूतनाथ मार्केट में चलाया अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान

ताजा समाचार

पूर्वी दिल्ली में चार मंजिला इमारत में लगी आग, एक लापता
भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर शाहगंज कोतवाल लाइन हाजिर, मनोज ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी
लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ को लेकर बंगाल प्रभारी से तलब की रिपोर्ट
मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला