अयोध्या: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मुद्दों पर दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले बुधवार को यहां कई संगठनों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया। धरने के जरिए जातिगत आधारित जनगणना, ईवीएम समेत तमाम मुद्दे उठाए। भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष नागवंशी ने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर भारत बंद का राष्ट्रीय आह्वान है, जिसके तहत यह …

अयोध्या। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के बैनर तले बुधवार को यहां कई संगठनों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया। धरने के जरिए जातिगत आधारित जनगणना, ईवीएम समेत तमाम मुद्दे उठाए। भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष नागवंशी ने कहा कि तमाम मुद्दों को लेकर भारत बंद का राष्ट्रीय आह्वान है, जिसके तहत यह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों का निजीकरण घातक है।

उन्होंने यह भी कहा कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, बेरोजगारी और ईवीएम व जातिगत आधार पर जनगणना की मांग की जा रही है। यदि सरकार नहीं सुनती तो अगला कदम उठाया जाएगा। हालांकि यहां बंद सफल नहीं रहा, लेकिन तिकोनिया पार्क में मोर्चे से जुड़े भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रान्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा आदि शामिल हुए।

जिलाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया बंद आंशिक रूप से सफल रहा। धरने में संदीप, अरुण इण्डियन, राजेश पासवान, राजकुमार वर्मा, रामनिवास यादव, रामेन्द्र प्रजापति, समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

पढ़ें-बहराइच: राशन कार्ड वापसी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार