हरियाणा से चोरी हुई चांदी के तार हरदोई से जुड़े ! सांडी का रहने वाला है चोर
हरदोई। हरियाणा के रोहतक ज़िले से हुई 15 किलो चांदी की चोरी के खुलासे के लिए बिलग्राम पहुंची हरियाणा पुलिस ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर कई ज्वैलर्स की दुकानों पर दबिश दी। लेकिन इस बीच न तो चोर दुकानदार को पहचान सका और न ही दुकानदार चोर की, इस पर लाल हुई बिलग्राम …
हरदोई। हरियाणा के रोहतक ज़िले से हुई 15 किलो चांदी की चोरी के खुलासे के लिए बिलग्राम पहुंची हरियाणा पुलिस ने पकड़े गए चोर की निशानदेही पर कई ज्वैलर्स की दुकानों पर दबिश दी। लेकिन इस बीच न तो चोर दुकानदार को पहचान सका और न ही दुकानदार चोर की, इस पर लाल हुई बिलग्राम की सराफा एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस इसी तरह सराफा कारोबारियों को बे-वजह सताती रहती है।
दरअसल मामला कुछ इस तरह का था, बुधवार को हरियाणा के रोहतक ज़िले से आए कांस्टेबिल रामहेत अमित कुमार साण्डी थाने के सहिजना में रहने वाले एक युवक को बिलग्राम पहुंचे। हरियाणा पुलिस के कांस्टेबिल रामहेत और अमित ने कस्बा इंचार्ज जितेंद्र कुमार को बताया कि उसके साथ जो युवक है वह रोहतक की पायल बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। उस पर 15 किलो चांदी चोरी करने का आरोप है। रोहतक में इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज है।
गिरवी रखना कुबूल किया
पुलिस की पकड़ में आने के बाद इस युवक ने चोरी की चांदी को बिलग्राम के एक ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखना कुबूल किया है। इसी के चलते यहां सराफा कारोबारियों के यहां छानबीन करना ज़रूरी है। इसके बाद हरियाणा पुलिस उस शख्स को ले कर कई सराफा कारोबारियों के यहां पहुंची, लेकिन न तो वह शख्स दुकानदार को पहचान सका और न ही दुकानदार उस शख्स को। इस मामले को ले कर हरियाणा पुलिस और दुकानदारों के बीच काफी बहस भी हुई।
फिलहाल हरियाणा से 15 किलो चांदी की चोरी अभी भी पहेली बनी हुई है। इसका पता होते ही बिलग्राम की सराफा एसोसिएशन गुस्से से लाल हो गई। तमाम सराफा कारोबारी एसोसिएशन की आड़ में कोतवाली पहुंचे। एसोसिएशन का कहना है कि पुलिस इसी तरह कई बार सराफा कारोबारियों को चोरी के नाम पर बे-वजह सताती रहती है। कारोबारियों ने पुलिस के इस तरह के रवैए में बदलाव करने की ज़ोरदार मांग की है। इस तरह का मामला सारे दिन सुर्खियों में छाया रहा।
पढ़ें-अयोध्या: सरकार पर तानाशाही का आरोप लगा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
