हरदोई: गंगा नदी पार कर रहा युवक डूबा, चौथे दिन मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। गंगा नदी पार कर रहा युवक अचानक आए तेज आंधी-तूफान मे गंगा में समा गया। काफी तलाश के बाद बुधवार को चौथे दिन मल्लावां पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। शव बरामद होने की खबर से रंजूपुरवा गांव में रंजो-गम छा गया। बताते है कि बिलग्राम कोतवाली के रंजूपुरवा निवासी 37 साल पुत्तन …

हरदोई। गंगा नदी पार कर रहा युवक अचानक आए तेज आंधी-तूफान मे गंगा में समा गया। काफी तलाश के बाद बुधवार को चौथे दिन मल्लावां पुलिस ने उसका शव बरामद किया है। शव बरामद होने की खबर से रंजूपुरवा गांव में रंजो-गम छा गया।

बताते है कि बिलग्राम कोतवाली के रंजूपुरवा निवासी 37 साल पुत्तन लाल बेटा गुरुदयाल खेती-किसानी करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी।वह अपने तीन भाइयों में बड़ा था। रविवार को वह गांव के किनारे से निकली गंगा नदी पार कर रहा था। इसी बीच तेज़ आंधी-तूफान आ गया।

पुत्तन लाल उससे बचने के लिए भागा, तभी अचानक पैर फिसलने से वह गंगा नदी में समा गया। इसके बाद से ही उसकी तलाश की जाने लगी। बुधवार को चौथे दिन मल्लावां कोतवाली के देवीपुरवा गांव के पास से पुलिस ने उसका शव बरामद किया है।

पढ़ें-हरदोई: बहनोई के साथ शारदा नहर में नहाने गया युवक डूबा, नहीं लगा सुराग

संबंधित समाचार