बरेली: हत्यारे पती को फांसी की सजा, चाकू से गोदकर की थी पत्नी की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में मायके मे कई महीने से रह रही पत्नी की छुरी मारकर हत्या करने वाले नवाबगंज निवासी रफीक अहमद उर्फ पप्पू को सत्र परीक्षण मे दोषी पाने पर स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम निर्दोष कुमार ने फांसी की सजा सुनाई है। बता दें कि रफीक ने 5 …

अमृत विचार, बरेली। उत्तरप्रदेश के जिला बरेली में मायके मे कई महीने से रह रही पत्नी की छुरी मारकर हत्या करने वाले नवाबगंज निवासी रफीक अहमद उर्फ पप्पू को सत्र परीक्षण मे दोषी पाने पर स्पेशल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम निर्दोष कुमार ने फांसी की सजा सुनाई है। बता दें कि रफीक ने 5 जून 2017 को बिथरी चैनपुर में पत्नी सितारा बेगम की छुरी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी। अभियोजन ने 7 गवाह परीक्षित कराये थे।

ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग

संबंधित समाचार