बरेली: घर से नाराज होकर निकले किशोर ने खुद को बताया अनाथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। घर से नाराज होकर निकला एक किशोर बारादरी इलाके में भटकता हुआ मिला। जिसके बाद उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। काउंसलिंग करने पर उसने अपना नाम श्याम बाबू बताया। किशोर का कहना था कि उसके माता-पिता की हादसे में मौत हो गई है। साथ ही वह पता भी गलत …

अमृत विचार, बरेली। घर से नाराज होकर निकला एक किशोर बारादरी इलाके में भटकता हुआ मिला। जिसके बाद उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया। काउंसलिंग करने पर उसने अपना नाम श्याम बाबू बताया। किशोर का कहना था कि उसके माता-पिता की हादसे में मौत हो गई है। साथ ही वह पता भी गलत बता रहा था। जिसके बाद उसे बुधवार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार बच्चे को आर्य समाज अनाथालय में रखवाया गया।

उसके बाद बच्चे की दोबारा से काउंसलिंग की गई। तब उसने ग्राम उदयपुर थाना फरीदपुर का रहने वाला बताया। उसके पिता का नाम कालूराम है। इसके बाद चाइल्ड लाइन टीम से सौरभ गंगवार द्वारा बालक के माता-पिता से संपर्क किया गया। गुरुवार को उसके परिजनों से बाल कल्याण समिति के सामने पेश होना को कहा गया। परिजन बाल कल्याण समिति के सामने गवाहों को लेकर पेश हुए। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक को उसके माता-पिता सौंप दिया गया।बालक का कहना था कि वह नाराज होकर घर से भाग आया था, लेकिन अब मैं अपने माता-पिता के साथ ही रहना चाहता हूं।

सौरभ गंगवार, काउंसलर-
कई बालक अपने घर से नाराज होकर भाग आते हैं और एक नई कहानी बना कर दूसरों को बताते हैं। क्योंकि उन्हें अच्छे बुरे की जानकारी नहीं होती है। बाद में जब उन बच्चों की काउंसलिंग की जाती है। तब वह अपनी सभी सही जानकारी बता देते हैं। 

ये भी पढ़ें- बरेली: सीएमओ ने सेवा अस्पताल को किया सील

संबंधित समाचार