लखनऊ: आज टीले वाली मस्जिद पर हिंदू पक्ष के दावे को लेकर अदालत में होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी की सेशन कोर्ट में सोमवर यानि आज टीलेवाली मस्जिद पर हिंदू पक्ष के दावे को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। दरअसल, 2013 में दाखिल वाद पर निचली आदेश के विरुद्ध जिला सत्र न्यायलय में रिवीजन पिटीशन दाखिल की गई है। निचली अदालत में दाखिल वाद में कहा गया है कि टीले वाली …

लखनऊ। राजधानी की सेशन कोर्ट में सोमवर यानि आज टीलेवाली मस्जिद पर हिंदू पक्ष के दावे को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी। दरअसल, 2013 में दाखिल वाद पर निचली आदेश के विरुद्ध जिला सत्र न्यायलय में रिवीजन पिटीशन दाखिल की गई है।

निचली अदालत में दाखिल वाद में कहा गया है कि टीले वाली मस्जिद लक्ष्मण टीला है। लिहाजा उस स्थान को हिन्दुओं को सौंपा जाए।

ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा का केस लड़ रहे अधिवक्ता ने हरिशंकर जैन का दावा है कि टीले वाली मस्जिद का पूरा परिसर शेषनागेस्थ टीलेश्वर महादेव का स्थान है, जिसे औरंगजेब के शासनकाल में तोड़ दिया गया था।

अब हिंदू पक्ष की तरफ से इस स्थान पर पूजा पाठ का अधिकार मांगा गया है। निचली  अदालत में इस वाद में अगली सुनवाई 30 जुलाई को होनी है।

पढ़ें- लखनऊ: Alvida Jumma के चलते राजधानी में आज रहेगा रूट डायवर्जन, इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन

संबंधित समाचार